किशनगंज:टेढ़ागाछ में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न—किसानों को निर्बाध उर्वरक व बीज उपलब्ध कराने पर जोर

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित ई- किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने की। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र में उर्वरक उपलब्धता, गुणवत्ता, वितरण प्रणाली और किसानों को समय पर उचित मूल्य पर खाद-बीज सुनिश्चित कराने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए, जिन्होंने किसानों की समस्याओं पर अपनी-अपनी बात रखी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदिल अनवर ने समिति को अवगत कराया कि प्रखंड के सभी पंजीकृत खुदरा विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और इसकी नियमित आपूर्ति भी हो रही है। उन्होंने बताया कि खरीफ-रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए किसानों के बीच आवश्यक बीजों का वितरण भी किया जा चुका है, जिससे खेती कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।


अधिकारियों ने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी, अधिक मूल्य वसूली या कृत्रिम कमी पैदा करने जैसी गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। यदि किसी विक्रेता के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। किसानों को भी जागरूक रहने और किसी भी अनियमितता की सूचना समिति या कृषि विभाग को देने की अपील की गई।


बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देव मोहन सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, कांग्रेस नेता जयप्रकाश गिरी, पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम, कृषि कोऑर्डिनेटर सुमंत कुमार एवं संतोष कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने सभी सदस्यों से समन्वय बनाकर किसानों के हित में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समय पर खाद-बीज उपलब्ध होना किसानों की पहली जरूरत है, और इसके लिए प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे। बैठक सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई और किसानों की समस्याओं के निराकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सबसे ज्यादा पड़ गई