रणविजय / पौआखाली:
सीमावर्ती किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से
जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बाद किशनगंज जिले में अवैध घुसपैठ को लेकर चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने वीडियो में कहा है कि पिछले दस दिनों से देर रात से लेकर सुबह छह बजे के अंदर बंगाल से ई रिक्शा – ऑटो में भर भरकर बोरिया बिस्तर के साथ संदिग्ध घुसपैठी ठाकुरगंज पहुंच रहे हैं. सिर्फ टोटो ऑटो से ही नही बल्कि राधिकापुर और कंचनकन्या ट्रेनों के जरिए भी ठाकुरगंज में एंट्री हो रही है. विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने दावा किया है कि वैसे लोगों की वीडियो फुटेज आदि भी उनके पास उपलब्ध है. उन्होंने कहा है कि अगर वे वैध नागरिक हैं तो उन्हे परेशान होने की आवश्यकता नही है.
लेकिन अवैध प्रवासी हैं तो यह चिंता और जांच का विषय है. उन्होंने प्रशासन और जिले के पंचायती राज के तमाम जनप्रतिनिधियों से भी यह मांग की है कि ऐसे अवैध संदिग्ध लोगों की निगरानी बनाए रखने हेतु इलाके के चौकीदारों को उचित दिशा निर्देश दिए जाए. यही नहीं विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने आशंका जताई है कि एस आई आर के कारण अवैध प्रवासी रिश्तेदारों के घर शरण ले सकते हैं।
इसलिए उन रिश्तेदारों को भी उन्होंने खबरदार करते हुए कहा है कि वैसे लोग अगर उनके यहां आ रहे हैं तो उसे रोकें अन्यथा आने वाले समय में वे भी कानून के दायरे में आ सकते हैं. विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि यहां की मिट्टी, राज्य और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समस्त किशनगंज वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि मिलकर इसपर रोक लगाएं.

























