संवाददाता/किशनगंज
मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार करने वालों के विरुद्ध किशनगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना की पुलिस की टीम के द्वारा मंगलवार की शाम को बस स्टैंड के पीछे स्मैक के अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया गया है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम मंगलवार का शाम जेसीबी मशीन के साथ बस स्टैंड के पीछे स्मैक के अवैध ठिकानों में पहुंची।
जहां पहले स्मैक बेचे जाने व पीने वालों के अवैध ठिकानों को चिन्हित किया गया।अवैध ठिकानों को चिन्हित किए जाने के बाद जेसीबी से उन ठिकानों को ध्वस्त किया गया।इस दौरान पुलिस ने यह देखा की वहां एक दो ठिकानों में बिजली कनेक्शन भी था।इसे लेकर विद्युत विभाग से जानकारी लेने की बात पुलिस के द्वारा कही गई की वहां किस परिस्थिति में बिजली का उपयोग किया जा रहा था।इधर स्मैक के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
शहर में जहां जहां स्मैक का नशा करने व बेचने वालों के ठिकाने है,उन सभी ठिकानों को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस की टीम बारी बारी से इन ठिकानों को ध्वस्त करेगी।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि शहर में लगातार स्मैक का नशा करने व पीने वालों की सूचना मिल रही थी।
सूचना के बाद कार्रवाई भी शुरू की गई।कई आरोपियों को पकड़ कर जेल भी भेजा गया है।अब स्मैक के ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।ताकि इस कारोबार को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।स्मैक पीने वाले और बेचने वाले हैरान है।

























