किशनगंज /प्रतिनिधि
विश्व बाल दिवस 17 नवम्बर 2025 से 20 नवम्बर 2025 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशनगंज जिला के कोचाधामन, बहादुरगंज एवं टेढ़ागाछ परियोजना में बेटी जन्मोत्सव एवं संपूर्ण टीकाकृत करने वाली कन्या शिशु के बीच बेबी किट एवं फलों की टोकरी का वितरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कोचाधामन ने कहा कि कहा जाता है कि “जहाँ नारियों का सम्मान होता है, वहाँ देवता निवास करते हैं।” वास्तव में बेटी का जन्म केवल एक परिवार में ही नहीं, बल्कि पूरे समाज में खुशियों का आगमन होता है। बेटी प्रेम, ममता, संस्कार, संवेदनशीलता और उम्मीद की प्रतीक होती है।लेकिन दुख की बात है कि समाज के कुछ कोनों में आज भी बेटी के जन्म को बोझ समझा जाता है। हमें इस सोच को बदलना होगा।
हमें समझना होगा कि बेटी बोझ नहीं, बोझ उठाने वाली और घर-परिवार की शान बढ़ाने वाली होती है।वक्ताओं ने कहा कि बेटी जन्म लेती है तो घर में खुशियाँ खिल उठती हैं। उसकी मुस्कान परिवार को एक नई ऊर्जा देती है। वह न केवल माता-पिता का सहारा बनती है बल्कि दोनों परिवारों को जोड़ने वाली एक सुंदर कड़ी भी होती है।
बेटी जन्मोत्सव एवं संपूर्ण टीकाकृत कन्या शिशु को बेबी किट प्रदान करने के लिए जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, किशनगंज के जिला मिशन समन्वयक मोहम्मद शाहबाज आलम एवं जेंडर स्पेशलिस्ट सुशील कुमार झा एवं वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक श्रीमती रोशनी परवीन, आईसीडीएस के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

























