किशनगंज/प्रतिनिधि
रूईधासा स्थित एक एनजीओ द्वारा संचालित निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।मामले में गुरुवार को सदर थाना में निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के सचिव आनंद कुमार प्रियदर्शी के आवेदन पर हर्ष कुमार के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है।
प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एनजीओ जन चेतना जागृति विकास मंच विद्यालयों में पका हुआ भोजन पहुंचाती है।इसी संस्था द्वारा रूईधासा में भी रसोई घर का निर्माण करवाया जा रहा है।जिसकी देखरेख का जिम्मा एनजीओ के एक कर्मी को दिया गया था।उक्त स्थल से बॉयलर की चोरी कर ली गई।



























