किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को नीतीश कुमार ने 10 वी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली ।राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।वही बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को भी मंत्री बनाया गया है।उन्होंने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।उनके मंत्री बनाए जाने की खबर जैसे ही किशनगंज जिले वासियों को मिली सभी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बहादुरगंज नगर बाजार स्थित झांसी रानी चौक पर दर्जनों की संख्या में जुटे भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिला कर बधाई दी।इस दौरान समर्थक नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे।भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके लिए काफी गर्व की बात है कि डॉ जायसवाल को मंत्री बनाया गया है।
समर्थकों ने कहा कि उनके मंत्री बनने से जिले और राज्य का तेजी से विकास होगा क्योंकि जब वो राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे उन्होंने अपने काम के जरिय यह सिद्ध कर दिया था।इस मौके पर किसलय सिन्हा, खोसी देवी, बंटी सिंहा, विजय झा, हरिहर पासवान, संजय कुमार सिंह, उत्तम सिंह, मुन्ना दास , शीतूल कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिंह डॉक्टर नज़रुल इस्लाम, हरिमोहन सिंह, राहुल कुमार दास, अनिसुर रहमान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमल सिंह श्यामलाल मुर्मू सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।



























