एनडीए की ठाकुरगंज जीत पर खुशी की लहर, विधायक गोपाल अग्रवाल को लगातार मिल रही बधाइयाँ

SHARE:

एनडीए की किशनगंज जिले में एकमात्र जीत से समर्थकों में उत्साह

संवाददाता/ठाकुरगंज

विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल को दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जीत की घोषणा होते ही जदयू–भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने उन्हें ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।

जिले के वरिष्ठ नेताओं ने भी विधायक गोपाल अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। किशनगंज जिले में जदयू के भीष्म पितामह कहे जाने वाले बुलंद अख्तर हाशमी ने स्वयं पहुंचकर अग्रवाल को शुभकामनाएँ दीं। वहीं ठाकुरगंज भाजपा के वरिष्ठ नेता बिजली सिंह, जदयू–भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थकों ने उत्साहपूर्ण माहौल में उनका स्वागत किया।

इसी क्रम में नगर पंचायत ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद कृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल भी पहुंचे विधायक गोपाल अग्रवाल को उनकी जीत पर बधाई दी। मुख्य पार्षद ने कहा कि यह जीत क्षेत्र के विकास और जनता के विश्वास की जीत है।

गौरतलब है कि किशनगंज जिले में एनडीए को इस बार सिर्फ ठाकुरगंज सीट पर सफलता मिली है। जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने कड़े मुकाबले में एआईएमआईएम प्रत्याशी गुलाम हसनैन को शिकस्त देकर यह सीट अपने नाम की। इस जीत के साथ जिलेभर में एनडीए समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। समर्थकों का मानना है कि यह जनादेश विकास और सुशासन की नीति पर जनता के भरोसे का प्रतीक है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी गोपाल अग्रवाल को बधाइयों की बाढ़ आ गई है। फेसबुक, व्हाट्सऐप और अन्य माध्यमों पर समर्थक लगातार अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।

विजय के बाद गोपाल अग्रवाल ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि ठाकुरगंज की जनता की जीत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास कार्यों को गति दी जाएगी और हर वर्ग की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई