राजग गठबंधन को मिली जीत के बाद नेताओ और कार्यकर्ताओं का जोश हाई

SHARE:

संवाददाता/किशनगंज

बिहार विधान सभा चुनाव में राजग गठबंधन को जनता ने ऐतिहासिक जनमत दिया है।जिसके बाद भाजपा और जेडीयू नेताओ में हर्ष का माहौल है।राजग गठबंधन के नेता इस जीत के बाद जश्न में डूबे हुए हैं और अपने अपने तरीके से खुशी मना रहे है ।ऐतिहासिक जीत के बाद किशनगंज जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकारी अध्यक्ष फैसल अहमद ने सोनभद्र एक्सप्रेस से खास बात में कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा काफी भ्रम और मिथ्या प्रचार किया गया ।

लेकिन नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर जनता ने अपना भरोसा कायम रखा ।उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार के द्वारा किए गए विकास की जीत है।श्री अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास ने सभी का सुपड़ा साफ कर दिया है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी वादा किया है वो पूरा होगा।वही भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव तल्हा यूसुफ ने कहा कि सभी तबकों का वोट भाजपा को मिला है,जो कहते थे कि भाजपा को मुसलमानों का वोट नहीं मिलता उन्हें देखना चाहिए कि ठाकुरगंज में कैसे जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल की जीत हुई है।

श्री यूसुफ ने कहा कि राजद का माय (मुस्लिम -यादव )इस चुनाव में टूट गया।उन्होंने कहा कि माय समीकरण हुआ लेकिन अब उसकी परिभाषा बदल कर महिला और युवा हो चुकी है।श्री यूसुफ ने असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते है कि मुसलमान सिर्फ दरी बिछता है जो कि उनकी गलत धारणा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने सभी तबके को सम्मान देने का काम किया है।

उन्होंने आगे राहुल गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी बिहार टूर पर आए थे उसके बाद फिर वो छुट्टी मानने चले गए,लेकिन भारतीय जनता पार्टी 27*7 काम करती है जिसका नतीजा है कि एक बार फिर से नीतिश कुमार के नेतृत्व में राजग गठबंधन की सरकार बनने वाली है।

सबसे ज्यादा पड़ गई