मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर नगर परिषद् क्षेत्र में एक घर में आग लगने से 05 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद – मुख्यमंत्री
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर नगर परिषद् क्षेत्र में एक घर में आग लगने से 05 लोगों की हुई मृत्यु पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।गौरतलब हो कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में यह घटना घटित हुई है जहां शनिवार तड़के गेना साह के घर में लगी भीषण आग में पांच लोगों की झुलसने से मौत हो गई।मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है ।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर उमड़ पड़ी है






























