पलायन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा, पीएम मोदी पर घुसपैठ को लेकर सीमांचल को बदनाम करने की साजिश का लगाया आरोप

SHARE:

सीमांचल के युवा कह रहे हैं कि अगर यहाँ सब कुछ होता, तो हम देश के कोने-कोने में क्यों जाते : असदुद्दीन ओवैसी

सोनभद्र संवाददाता/बहादुरगंज /पोठिया

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरी आँखें उन नौजवानों को देखने के लिए तरस जाती हैं, जो अपना घर-बार छोड़कर भारत के कोने-कोने में जाते हैं।

सीमांचल के एक करोड़ मुसलमान मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, ओडिशा, तमिलनाडु चले जाते हैं। और मोदी जी कहते हैं कि सीमांचल में घुसपैठिए हैं। अरे मोदी जी, सीमांचल के युवा कह रहे हैं कि अगर यहाँ सब कुछ होता, तो हम देश के कोने-कोने में क्यों जाते?

इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी, बांग्लादेशी यहाँ क्यों आएगा? यहाँ कोई छुपा हुआ खजाना है क्या? देश का प्रधानमंत्री सीमांचल को कितना बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, घुसपैठियों की बात करता है। पड़ोस में नेपाल है, वहाँ विधवा को ₹4000 दिए जाते हैं, लेकिन यहाँ विधवा को ₹1000 भीख में देते हो। बताओ, नेपाली यहाँ क्यों आएगा? बांग्लादेशी क्यों आएगा?देश के प्रधानमंत्री से पूछा जाता है कि सीमांचल में तुमने क्या किया?

तो वे कहते हैं कि घुसपैठिए आए। अरे, देश का प्रधानमंत्री तुम हो, गृह मंत्री अमित शाह तुम्हारा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुम्हारा है।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद गूँगी-बहरी बन जाते हैं, लेकिन इसका जवाब नहीं देते।

वही उन्होंने प्रत्याशी तौसीफ आलम को वोट देने की अपील आम नागरिकों से की ।इधर पोठिया प्रखंड के पुराना हाट दामलबाड़ी स्थित कर्बला मैदान में भी जनसभा को संबोधित किया और शम्स आगाज को भारी मतों से जीता कर विधान सभा भेजने की अपील की।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई