बिहार विधान सभा चुनाव :121 विधान सभा सीट पर मतदान जारी,मतदाताओं में उत्साह

SHARE:

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 18 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।मतदाता उत्साहित होकर वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे है।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। 

सख्त सुरक्षा इंतजामों के बीच पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर और शाम 6 बजे तक चलेगी। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने के लिए घरों से निकल रहे हैं।14 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला आज मतदाता करेंगे।

 पटना समेत राज्यभर में कुल 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जहां 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 122 महिला उम्मीदवार समेत कुल 1,314 प्रत्याशियों का भविष्य आज ईवीएम में कैद होगा।मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह,गिरिराज सिंह,नितिन नवीन,लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव,समस्तीपुर में विधान पार्षद डॉ तरुण चौधरी सहित कई नेताओं ने सुबह सुबह वोट डाला और मतदाताओं से भी भयमुक्त होकर वोट डालने की अपील की गई।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई