रणविजय/पौआखाली
आगामी 11 नवंबर की तारीख में होने वाले मतदान को लेकर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के तातपौआ पंचायत अंतर्गत 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज (ई) कंपनी सुखानी में कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देश पर एपीएफ नेपाल, नेपाल पुलिस के अलावे सुखानी पुलिस तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों के साथ डिप्टी कमांडेंट राजीव शर्मा ने एक समन्वय बैठक की है.
बैठक में चुनाव के मद्देनजर सीमा पर अवांछित तत्वों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के अलावे संदिग्ध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों आदि की तस्करी की रोकथाम को लेकर गुप्त सूचनाओं के आदान प्रदान को बढ़ावा देने एवम सीमाक्षेत्र में शांति सुरक्षा का वातावरण बनाए रखने पर विचार विमर्श किया गया.
साथ ही दोनों ही देशों के सशस्त्र बलों और पुलिस के साथ मिलकर सीमा पर गश्त तेज करने तथा चौकसी बढ़ाने पर भी चर्चा की गई. बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से 11 तारीख को दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के दौरान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने में अपेक्षित सहयोग की अपील की है. बैठक में कंपनी के कंपनी कमांडर आदित्य गुप्ता, सुखानी थानाध्यक्ष रूबी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन फैज आदि मौजूद थें.




























