किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा के रहने वाले मोहम्मद शहजादा ने अपनी बाइक की चोरी की प्राथमिकी शुक्रवार को सदर थाने में दर्ज करवाई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 1 अक्टूबर को वह दुर्गा पूजा का मेला देखने रूईधासा मैदान गए थे।मेला के पास हीरो ग्लैमर बाइक संख्या बीआर 37एच 9095 खड़ी कर मेले में लगी दुकान देखने चले गए।बाहर आया तो देखा बाइक गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 25