किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।मामले को लेकर नाबालिग युवती के पिता ने पुत्री के लापता होने की प्राथमिकी शुक्रवार को सदर थाने में दर्ज करवाई है।नाबालिग युवती के परिजनों ने बच्ची के अपहरण की आशंका जताई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को परिजन जब सुबह घर में उठे तो देखा की नाबालिग लड़की घर में नहीं थी।
इसके बाद परिजन परेशान होने लगे। परिजनों ने नाबालिग लड़की की खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली।खोजबीन में पता चला की पास के गांव का एक युवक भी घर से गायब है।
परिजन जब खोजबीन के बाद घर आए तो देखा घर से नगदी 65 हजार रुपए गायब थे। बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाए इसे लेकर परिजन परेशान है।खोजबीन के बाद जब नाबालिग लड़की नहीं मिली तब परिजन प्राथमिकी दर्ज करवाने सदर थाना पहुंचे।इधर सदर थाना की पुलिस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिग लड़की की खोजबीन में जुट गई है।
