किशनगंज:नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,मोटरसाइकिल भी जब्त

SHARE:

दिघलबैंक/मुरलीधर झा

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शराब बंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 134 के पास विशेष निगरानी में की गई जांच के दौरान 7.785 लीटर नेपाली शराब (ब्लैक ओके)बरामद की गयी।


इस कार्रवाई में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं जिसकी पहचान तुलसिया निवासी विकास कुमार रजक पिता – बिकू लाल दास के रूप में हुई है।


इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल बीआर 37ए 0105 भी जब्त की गयी है एवं पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि शराब माफियाओं पर कार्रवाई के लिए छापेमारी अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को जरूर दें।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई