सैनिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, मोतीबाग, किशनगंज के भैया-बहनों ने विद्यालय, विभाग एवं प्रांत स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

सत्र 2025-26 में सैनिक स्कूल की मान्यता मिलते हीं सरस्वती विद्या मंदिर सभी प्रकार की शैक्षिक आयामों के शीर्ष सोपानों पर निरंतर आरूढ़ होता जा रहा है। एक तरफ सैनिक स्कूल की दृष्टि से भव्य भवनों के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है तो दूसरी ओर से सैनिक स्कूल के भैया-बहनों की प्रतिभा में अनुठा चमत्कार दिखाई देने लगा है।

 वे जहाँ भी जिस प्रतियोगिता में जाते हैं अपना सम्मानजनक स्थान बनाकर किशनगंज को सम्मानित कर हीं वापस लौटतें हैं। विगत विभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में किशनगंज के भैया-बहनों ने संस्कृत प्रश्नमंच किशोर वर्ग एवं बाल वर्ग में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं संस्कृति ज्ञान, वैदिक गणित, अंग्रेजी, संस्कत एवं विज्ञान प्रश्नमंच में भी अपनी जीत का जामुन खिला दिया। 

प्रांतीय प्रश्नमंच जो फारबिसगंज में दिनांक 21/09/2025 से 23/09/2025 तथा क्षेत्रीय प्रश्नमंच दिनांक 23/09/2025 से 24/09/2025 तक आयोजित था उसमें सैनिक स्कूल के भैया-बहनों ने पुनः अपनी शानदार जीत दर्ज कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। विभाग में विज्ञान प्रश्नमच में किशोर वर्ग ने द्वितीय संस्कृत बाल एवं किशोर वर्ग दोनों में प्रथम, संगणक में द्वितीय, अंग्रेजी में द्वितीय एवं संस्कृति ज्ञान में तृतीय एवं शिशु वर्ग द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। संस्कृत व अंग्रेजी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि प्रान्तीय प्रतियोगिता में विज्ञान प्रश्नमंच में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम रौशन किया। प्रदर्श प्रतियोगिता में भी क्रमशः गणित में तृतीय एवं संगणक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सैनिक स्कूल होने के बाद विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में हुई निरंतर प्रगति को देखकर समस्त नगर हर्षित एवं अचंभित हैं। वहीं विद्यालय प्रबंधकारिणी सहित समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा प्राचार्य श्री नागेन्द्र कुमार तिवारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। उनकी ईमानदारी, कर्मठता एवं त्यागशीलता सहित परिश्रमशीलता को लोग चाहकर भी नहीं भूल पा रहे हैं। वही शिक्षाविद तिवारी जी ने विद्यालय विकास का समस्त श्रेय आचार्यों, समिति सदस्यों एवं नगर वासियों को देकर अपने बड़प्पन एवं विनम्रता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय प्रबंधकारिणी के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष डा० दिलीप कुमार जायसवाल ने भी प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी के जज्बे की सराहना की है जबकि प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के सहयोग, योगदान एवं मार्गदर्शन को शीर्ष पर रखा है। आज दिनांक 26/09/2025 को विद्यालय के खिलाड़ी भैया की एक टीम खूरजी, दिल्ली के लिए आचार्य सुनील कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में रवान हो गई जो बाल वर्ग खो-खो की टीम है।

सबसे ज्यादा पड़ गई