किशनगंज :20 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़कों का विधायक हाजी इजहार अस्फी ने किया शिलान्यास

SHARE:


कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड किशनगंज के विभिन्न गांवों में 20 करोड़ की लागत से बनने वाली 16 सड़कों का विधायक हाजी इजहार असफी ने ग्रामीणों के साथ फीता काट कर शिलान्यास किया।

इस संदर्भ में विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत बसंतपुर मुरारी टोला,समदा,डीलर टोला से भूमि टोला,दौला,समदा वार्ड पांच,दौला,समदा वार्ड चार,
धुलाबाड़ी,बांसबाड़ी,पतलवा,कोलटोला,झांगी बस्ती, भाटिया टोला, पूरब टोला और पीएमजीएसवाई सड़क से सालकी उत्तर सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के बन जाने से क्षेत्र की बड़ी आबादी लाभांवित होंगे। इस मौके पर महागठबंधन के कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे

सबसे ज्यादा पड़ गई