स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद किशनगंज कार्यालय में किया आयोजन, 98 लोगों की हुई जांच और दवा वितरण
कर्मियों के लिए क्यों जरूरी है स्वास्थ्य जांच
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के नगर परिषद में कार्यरत कर्मियों पर प्रतिदिन भारी जिम्मेदारियां और कार्यभार का दबाव रहता है। सफाई से लेकर प्रशासनिक कार्यों तक, वे जनता की सेवा में हमेशा व्यस्त रहते हैं। ऐसे हालात में समय-समय पर उनकी स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी बीमारी का समय रहते पता लगाया जा सके और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को नगर परिषद किशनगंज कार्यालय परिसर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हुई व्यापक स्वास्थ्य जांच
शिविर का संचालन डॉ. शाहनवाज रिज़वी की देखरेख में किया गया। इसमें नगर परिषद के कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य जांच कराई। कुल 98 व्यक्तियों की जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा उपलब्ध कराई गई। यह पहल न केवल कर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए लाभकारी रही, बल्कि नगर परिषद कार्यालय आने वाले आमजन को भी इसका फायदा मिला।
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं। उनकी सेहत का ख्याल रखना विभाग की जिम्मेदारी है। ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से बीमारियों की समय पर पहचान होती है और कर्मचारी स्वस्थ रहकर बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियां निभा पाते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग समय-समय पर अन्य संस्थानों में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित कर रहा है, ताकि हर स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कर्मियों की सेहत सबसे पहले
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि हमारे कर्मचारी नगर की स्वच्छता और विकास कार्यों में लगातार मेहनत करते हैं। उनकी सेहत सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यालय में आयोजित इस शिविर से उन्हें सीधे लाभ मिला है। भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे नगर परिषद कर्मियों और आम लोगों दोनों को फायदा पहुंचे।”
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और इसे कर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक बताया।
लोगों और कर्मियों ने जताई खुशी
डॉ शाहनवाज रिजवी ने बताया कि स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवा वितरण पाकर नगर परिषद कर्मियों और उपस्थित लोगों ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद दोनों को धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि आगे भी नियमित रूप से इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएं। इससे न केवल कर्मियों की कार्यक्षमता बनी रहती है बल्कि आम जनता भी लाभान्वित होती है।
