बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में “माई बहन मान योजना” के तहत हुआ पंजीकरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत के वार्ड संख्या 07 में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी “माई बहन मान योजना” के तहत स्थानीय महिलाओं का पंजीकरण किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नफीस हैदर स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।श्री हैदर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं केसामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

“हमारी कोशिश है कि हर गरीब और वंचित वर्ग की बहन-बेटी इस योजना से जुड़े। इससे उन्हें न केवल आर्थिक सुरक्षा मिलेगी बल्कि सामाजिक सम्मान भी प्राप्त होगा।

कांग्रेस हमेशा जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और उत्साहपूर्वक अपना पंजीकरण करवाया। ग्रामीण महिलाओं ने भी कांग्रेस के इस पहल की सराहना की और कहा कि यह योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।


प्रखंड अध्यक्ष नफीस हैदर ने अंत में यह भी कहा कि “जनता से जुड़कर ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। हमारा संकल्प है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़कर कांग्रेस को जन-जन की पार्टी बनाया जाए।

Leave a comment

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में “माई बहन मान योजना” के तहत हुआ पंजीकरण

error: Content is protected !!