संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज के सखुआ डाली पंचायत में एक सरकारी शिक्षक द्वारा सार्वजनिक सड़क पर अतिक्रमण का आरोप का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 14 में स्थित हारोभिट्टा गांव में शिक्षक असफाक आलम द्वारा सड़क की जमीन पर दीवार का निर्माण किया जा रहा था।
मो. तबरेज, मो. हसीबुल और हनीमुद्दीन सहित स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दीवार निर्माण से ग्रामीणों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, और इस शिक्षक के द्वारा जहां यह दीवार बनाई जा रही है वो सरकारी जमीन है।
मामले पर जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा 13 अगस्त को इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ था। उन्होंने तत्काल कर्मचारी को सूचित किया था और स्वयं मौके का आज निरीक्षण किया है। निरीक्षण के बाद दीवार निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।
अंचल अधिकारी ने आगे बताया कि अगले दिन अर्थात कल अमीन के द्वारा जमीन की माप-जोख की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को भी भेजी गई है।