किशनगंज/प्रतिनिधि
विशेष गहन पुनरीक्षण-निर्वाचक सूची के क्रम में आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक की अध्यक्षता में महानंदा सभागार, समाहरणालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा निवास प्रमाण पत्र निर्गत कम होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। आयुक्त ने कहा कि निवास प्रमाण पत्र जांचोपरांत निर्गत किया जाएगा।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि मतदाता पुनरीक्षण ड्राफ्ट रोल के अनुसार किशनगंज जिला अंतर्गत चारों विधानसभा को मिलाकर कुल 10,86,242 निर्वाचक हैं। इनमें से अनुपस्थित मतदाता 34,262 ,स्थानांतरित 59,376 तथा मृत मतदाता 39,466 के रूप में चिह्नित किए गए हैं। जिसमें अब तक इसे लेकर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर व्यापक फीडबैक लिया जाए। उन्होंने कहा कि महादलित टोला एवं अन्य क्षेत्रों में जिला स्तरीय टीम एवं जिला कल्याण कार्यालय के कर्मियों को लगाया गया है ताकि आयोग का उद्देश्य “कोई भी मतदाता छूटे नहीं” पूर्णतः सुनिश्चित हो सके।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि छूटे हुए मतदाताओं के लिए प्रखंड स्तर पर फार्म-6 भरने हेतु अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जहाँ फार्म उपलब्ध कराए गए हैं और उन्हें तत्काल जमा किया जा सकता है। आयुक्त ने निर्देशित किया कि प्रत्येक बीएलओ के अंतर्गत 180-200 परिवारों पर पड़ेगा तथा जिनका नाम विलोपित हो गया है, उनके लिए फार्म-6 भरवाना सुनिश्चित करना है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि जिले के 1366 मतदान केंद्रों के अंतर्गत किसी भी टोला या मोहल्ले को छूटने न दें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यदि गणना प्रपत्र भरने के बाद किसी का नाम ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नहीं हुआ है, तो उसका विवरण सभी राजनीतिक दल जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें।
बैठक में आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि फॉर्म-6, 7 एवं 8 का फॉर्म ऑनलाईन या ऑफलाइन के माध्यम से जमा किया जाए।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि शीघ्र ही सभी बीएलओ को मतदान केंद्र पर ड्यूटी दी जाएगी ताकि वहीं से नाम जोड़ा जा सके।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमति परवीन जहाँ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।