छोटे से गाँव का लाल बना डॉक्टर,परिजनों में हर्ष का माहौल,बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साह

जिले के सुदूरवर्ती टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड संख्या-12 स्थित छोटे से गांव पंखाबाड़ी के लाल नवीन कुमार ने मेहनत और लगन के बल पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा जारी सूची में उनकी बहाली पूर्णिया जिले के अमौर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पद पर हुई है।नवीन बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिल्हनियां से प्राप्त की और यहीं से नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई।

इसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय, किशनगंज से आगे की पढ़ाई पूरी की। विनम्र पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकलकर इस ऊँचाई तक पहुँचे नवीन ने कहा—
“मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि लाचार और विवश लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराऊँ। नवीन के पिता गंगा प्रसाद राम प्रैक्टिशनर एवं कृषक हैं, जबकि माता श्रीमती शकुंतला देवी आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं।

पुत्र की इस उपलब्धि पर परिजन के साथ-साथ पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। पूर्व उप मुखिया आनंद कुमार ठाकुर ने कहा कि नवीन बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है और उसने साबित कर दिया कि कीचड़ में भी कमल खिल सकता है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीता देवी ने भावुक होते हुए कहा कि नवीन की मेहनत और लगन से ही यह सफलता संभव हो सकी है। नवीन की उपलब्धि पर पूरे गांव, पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर है।

लोग इसे कठिन परिस्थितियों में निरंतर परिश्रम और समर्पण से हासिल की गई बड़ी सफलता मान रहे हैं। नवीन ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही यह सपना साकार हो सका है।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य  खोशी देवी, समाजसेवी व शिक्षक दिनेश मांझी, हरिमोहन ठाकुर, युगल किशोर मंडल एवं शिव शंकर पासवान भी मौजूद रहे। श्रीमती खोशी देवी ने डॉ. नवीन के घर पहुँचकर उन्हें एवं उनके माता-पिता को साल और फूलमालाओं से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नवीन प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं और नवोदय में प्रथम स्थान हासिल कर समाज एवं पंचायत का नाम रोशन किया था। गांववासी मानते हैं कि डॉ. नवीन की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

Leave a comment

छोटे से गाँव का लाल बना डॉक्टर,परिजनों में हर्ष का माहौल,बधाई देने वालो का लगा तांता

error: Content is protected !!