Search
Close this search box.

कटिहार :आंधी बारिश में मकान पर गिरा पेड़ ,बाल बाल बची जान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज चमड़ा गोदाम के पास बारिश और आंधी की चपेट में आने से एक विशाल शीशम का पेड़ टूट कर दो लोगो के घर पर गिर गया ।जिससे घर का शौचालय और घर की दीवारों में दरारें आ गई है ।

बताते चलें कि बीती शाम को बारिश और आंधी की चपेट में आने से एक विशाल शीशम का पेड़ टूटकर मोहम्मद अब्बास और शैरुन खातून के घर पर गिर गया जिससे दोनों के घरों में दरारें आ गई और शौचालय टूट फूट गया ।

पीड़ित मोहम्मद अब्बास और शैरून खातून ने बताया कि पूर्व में भी कई बार चमड़ा गोदाम मालिक अफरोज को कहा गया है अपने ग्राउंड के बड़े बड़े पेड़ों को काटे ।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी आंधी तूफान में अक्सर उनके ग्राउंड का पेड़ आसपास के घरों पर गिर जाता है जिसे जान का खतरा हमेशा आसपास के लोगों पर बना हुआ रहता है, फिलहाल पीड़ित पक्ष उचित मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं।

कटिहार :आंधी बारिश में मकान पर गिरा पेड़ ,बाल बाल बची जान

× How can I help you?