विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ (किशनगंज)
मोहर्रम के अवसर पर रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक जुलूस निकाला गया। धवेली, मटियारी फुलबाड़ी, बैगना, तालीम नगर खर्रा, गम्हरिया,बीबीगंज,भोरहा पंचायत समेत दर्जनों गांवों में मोहर्रम कमेटियों के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। जुलूस में ‘या अली’ और ‘या हुसैन’ के नारों से गांव और मोहल्ला गूंजायमान हो उठा।
अखाड़ों से मर्सिया की आवाजें गूंजती रहीं और युवाओं ने पारंपरिक हथियारों के साथ हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। लाठी, डंडा और तलवार के खेलों के माध्यम से परंपरा को जीवंत किया गया। हर मोहल्ले और गांव से जुलूस निकलते हुए विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए धवेली पंचायत स्थित कर्बला मैदान पहुंचा, जहां कई पंचायतों के अखाड़ों का मिलन हुआ।
मोहर्रम का यह पर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सभी संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ ही, प्रत्येक अखाड़े के साथ स्कॉट पार्टी मौजूद रही।
जुलूस की निगरानी एवं व्यवस्था में बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, राजस्व पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार विश्वास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अलंदु कुमार, तकनीकी सहायक प्रह्लाद कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सक्रिय भूमिका में रहे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे मोहर्रम का पर्व श्रद्धा, शांति और परंपरा के साथ संपन्न हो सका।