बहादुरगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मोहर्रम का पर्व,युवाओं ने दिखाया जमकर करतब,सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निसार अहमद/बहादुरगंज

रविवार को मोहर्रम के मौके पर बहादुरगंज में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया । जुलूस में भारी संख्या में युवा वर्ग सहित बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर ग्रामीण इलाके से लोग अपने अपने ताजिया जुलूस के साथ बहादुरगंज गुदरी बाजार पहुचे ।

जहाँ उक्त कारवाँ जुलूस में तब्दील होकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर कर्बला मैदान पहुची।वही जुलूस में शामिल लोगों द्वारा अपने पारम्परिक अंदाज में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए।इस दौरान सभी इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए धार्मिक नारा लगा रहे थे। या हुसैन या हुसैन के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।इससे पहले रविवार को भी नगर के अली हुसैन चौक से नवमी पर जुलूस निकाला गया था ।

जिसमें शामिल युवकों और बुजुर्गों ने जमकर लाठी खेल का प्रदर्शन किया ।वही विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जगह जगह पर पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी ।बता दे कि त्योहार को भाई चारगी के साथ शांति पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर त्योहार से पूर्व शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया था ।

जुलूस में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर अरुण सिंह ,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, चेयरमैन प्रतिनिधि वशीकुर रहमान अंसारी सहित हजारों लोग मौजूद थे ।

बहादुरगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मोहर्रम का पर्व,युवाओं ने दिखाया जमकर करतब,सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम

error: Content is protected !!