किशनगंज /प्रतिनिधि
पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में किए गए कायराना हमले से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है ।देश की तमाम राजनैतिक पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई की मांग कर रही है। उसी क्रम में मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए शहर के चूड़ी पट्टी चौक से कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है ।
कैंडल मार्च बाजार का भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ ।कैंडल मार्च में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग को दोहराया है।मालूम हो कि कैंडल मार्च में राजद,कांग्रेस, ए आई एम आई एम सहित अन्य दलों के नेता मौजूद थे ।
इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया है । कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव असगर अली उर्फ पीटर ने कहा कि आतंकियों के हमले में हिन्दुस्तानियों की मौत हुई है और पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने की वो मांग करते है। जबकि भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मुनाजिर फ़ानी ने कहा कि हम अब्दुल हमीद को मानने वाले है जिन्होंने अपने सिने पर बारूद बांध कर पाकिस्तानी टैंक को उड़ाया था ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमे आदेश दे हम अपने सिने पर बारूद बांध कर पाकिस्तान जायेंगे और दुश्मनों का सफाया कर देंगे ।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने का समय आ चुका है,अब और हमले को बर्दास्त नहीं किया जा सकता ।
वही मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई।राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने कहा कि जिन आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है उसे चौराहे पर फांसी देने का सरकार काम करे ।इस मौके पर शमशेर अहमद उर्फ दारा,शाहिद रब्बानी,इमाम अली उर्फ चिंटू,अमजद ,फूल बाबू ,आजाद साहिल,रेहान, तौकीर सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे .