भारत नेपाल सीमा से सटे टेढ़ागाछ में युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ में गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए टेढ़ागाछ के थाना परिसर के सामने , एवं फुलबरिया बाजार में एक भावपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवावर्ग, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सभी ने कैंडल जलाकर, मौन रखकर और भारत माता के जयघोष के साथ पर्यटक एवं शहीद जवानों को नमन किया।

कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मुख्य सड़कों से गुजरता हुआ थाना परिसर तक पहुँच कर समाप्त हुआ।इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोग भारत माता की जय , वंदे भारत,वीर जवान अमर रहे नारा लगा रहे थे ।
इस कैंडल मार्च का आयोजन स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया था। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की ।

इधर फुलवरिया में भी लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई की मांग की गई ।विरोध प्रदर्शन में मुखिया अबु बकर, सरपंच नौशाद आलम, समाजसेवी चंद्रमोहन तिवारी, विकास कुमार साह, राहुल पाठक, भवेश शर्मा, शुभम तिवारी, तेज प्रताप पोद्दार,अविनाश कुमार साह, विशाल कुमार साह,नौशाद आलम, रवि कुमार, करण कुमार, मीनू कुमार, जाहिद अंसारी, बंटी कुमार, अभय कुमार, बद्री ठाकुर, प्रभु कुमार, गौतम कुमार आदि शामिल रहे

Leave a comment

भारत नेपाल सीमा से सटे टेढ़ागाछ में युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,कारवाई की मांग