छत्तरगाछ-पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक मे निर्माण कार्य शुरू किया गया:लंबे समय से ग्रामीण कीचड से थे परेशान, अब मिलेगी राहत।
किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक बंधन बैंक वाली गली कीचड मे तब्दील था.लोगो ने इसकी शिकायत छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम से की थी. मुखिया अबुल कासिम द्वारा कुछ दिनो बाद ही कीचड मे तब्दील रास्ते मे बेडमिसाली भरकर रास्ता दुरुस्त कर दिया गया है। स्थानीय पत्रकार की ख़बर की पहल पर छत्तरगाछ बन्धन बैंक मार्ग से मियाबस्ती तक सड़क पर बेडमिसाली का कार्य शुरू किया गया। फिलहाल यह सड़क ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी।
स्थानीय निवासियों को इस सड़क पर बेडमिसाली बिछने से काफी राहत मिलेगी। विशेषकर बरसात के मौसम में जब कच्चे रास्ते चलने लायक नहीं रहते, तब यह सड़क ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी।
छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम ने कहा के लोगो के परेशानियों को देखते हुए तत्काल कीचड मे तब्दील रास्ते पर बेडमिसाली गिराकर कीचड मुक्त किया जा रहा है. जल्द ही उक्त सड़क पर निर्माण कार्य शुरू किया जायगा. इस विकास कार्य से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।