किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
किशनगंज-ठाकुरगंज मार्ग पर पोठिया थाना क्षेत्र के डांगीबस्ती आमगाछ मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए किशनगंज अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया सर पर जोरदार चोट लगने से हुई मौत। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बसारत नगर गांव वार्ड चार निवासी खतेबुलरहमान का 30 वर्षीय पुत्र अहमद रज़ा उर्फ़ सौदागर के रूप मे हुई है. वह छत्तरगाछ बाज़ार मे कॉस्मेटिक की दूकान चलाता था. और एक वर्ष पूर्व युवक की शादी हुई थी. इधर, मृतक के छोटे भाई आज़ाद ने बताया कि उसका छोटा भाई अहमद रजा उर्फ़ सौदागर और हमलोग छत्तरगाछ से टप्पू झारबाड़ी अपने बहन के घर घूमने गए थें. घूमकर बुधवार रात क़रीब दस बजे हम सब चार पहिया वाहन से घर आ रहे थें और मेरा भाई मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था.
उसी दौरान डांगीबस्ती आमगाछ गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह जख्मी हालत में सड़क के दाहिने साइड गिरा हुआ था. इसके थोड़ी दूरी पर हम लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए किशनगंज अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया.मृतक छह भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर था।
घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।ग्रामीणों के अनुसार अहमद रज़ा उर्फ़ सौदागर हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था।मृतक अपने दो भाई व चार बहन में चौथे स्थान पर था. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसके माता-पिता सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।