ठाकुरगंज के कलिका डांगा में कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन समारोह का हुआ शुभारम्भ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ठाकुरगंज /राज कुमार

प्रखण्ड के बेसर बाटी पंचायत स्थित वार्ड न. 10 कलिका डांगा गॉव में अखंड हरी नाम संकीर्तन को लेकर रविवार को 251 महिओं सहित सैकड़ो श्रदालु भक्तों द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ पथरिया पंचायत के पूर्व मुखिया तरुण सिंह व भात गॉव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह सहित पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री लाल रॉय के अगुवाई में कलिका डांगा गॉव स्थित मंदिर से हुआ ।

आयोजित कलश यात्रा में सेकड़ो स्थानीय महिला श्रदालुओ ने उत्साह के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा कलिका डांगा से चूरली बदल चौक होते हुए धपो डांगी से मलाकांटा होकर तकरीबन 6 किलोमीटर दूर स्थित चेंगा नदी पहुची जहाँ पुरोहित साजन पंडित ने वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ श्रदालु महिलाओं ने कलश में नदी का जल भर कर पुनः पैदल मार्च करते हुए कलिका डांगा गॉव स्थित मंदिर पहुची ।

सनद रहे कि कलश यात्रा सम्पन्न होने के उपरांत 24 घण्टे तक चलने वाले अखंड संकीर्तन हरे राम हरे कृष्ण का भजन आरंभ हुआ । इस बाबत पूर्व समिति श्रीलाल व मरिया सुपन लाल ने बताया कि अखंड संकीर्तन में स्थानीय भजन मंडली के अलावे बंगाल के कीर्तन मंडली हिस्सा ले रहे है ।

साथ ही उन्होंने बताया कि संकीर्तन के दौरान महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, भात गांव मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, अधिवक्ता सह भाजपा जिला प्रवक्ता कौशल किशोर यादव, तरुण सिंह पूर्व मुखिया पथरिया, बेसरबाटी मुखिया अनुपमा देवी मौजूद रहे। उक्त शोभा यात्रा को सफल बनाने में बिट्टू राय, उत्तम राय, सुधेन राय, गणेश चंद्र शाह, रवि लाल राय, जीवन राय, विश्वनाथ राय, मंटू राय, बासुदेव राय, सतीश राय, संजीत साह, तापोश सिंह सहित गांव से समस्त युवा व गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a comment

ठाकुरगंज के कलिका डांगा में कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन समारोह का हुआ शुभारम्भ