किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन के लिए पंचायत भवन में शिविर का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के आनलाईन रजिस्ट्रेशन को लेकर बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाडी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार तथा अन्य कर्मियों ने पंचायत के वार्ड संख्या 8 के लाभार्थियों का आनलाईन रजिस्ट्रेशन किया।

विभागीय निर्देश के आलोक में एक दिवसीय शिविर आयोजित कर लाभार्थियों के जमीन के कागजात, आधार कार्ड वगैरह का सत्यापन कर आनलाईन रजिस्ट्रेशन किया गया। मौके पर किसानों को बताया गया कि आज की परस्थिति में सभी कार्य व किसानों को मिलने वाली लाभ ऑनलाइन ही होता है।

खाद, बीज सहित किसानों को मिलने वाली लाभ के लिए हर किसान का पंजीकरण होना आवश्यक है। पंजीकरण के अभाव में किसान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। शिविर में दर्जनों किसानों ने अपने अपने कागजात लाकर पंजीकरण कराया है।

Leave a comment

किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन के लिए पंचायत भवन में शिविर का हुआ आयोजन