बहादुरगंज स्थित जहान अली मस्तान बस स्टैंड का हुआ डाक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

नगर पंचायत बहादुरगंज अधीनस्थ सैरात की बंदोबस्ती गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिसमें अधिकतम बोली लगाकर कुढ़ेला निवासी अजय झा ने एल आर पी चौक स्थित जहान अली मस्तान बस टर्मिनल का डाक अपने नाम कर लिया है। कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान के कार्यालय वैश्म में जहान अली मस्तान बस पड़ाव एल आर पी चौक, बस स्टैंड का शौचालय सहित गुदरी बाजार का डाक प्रक्रिया सम्पन्न हुआ है।

  डाक प्रक्रिया में अजय झा ने सबसे ऊंची बोली 33 लाख 92 हजार रुपए लगाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बस स्टैंड का डाक अपने नाम कर लिया है। वहीं गुदरी बाजार का 7 लाख 62 हजार तथा बस स्टैंड के शौचालय का 91 हजार डाक हुआ है। जबकि पिछले साल बस टर्मिनल के डाक की अधिकतम बोली 21 लाख 82 हजार 7 सौ रुपए, गुदरी बाजार की 3 लाख 73 हजार 7 सौ 50 रुपया तथा शौचालय की 25 हजार थी। बंदोबस्त प्रक्रिया में मुख्य रूप से पार्षद बन्टी सिन्हा, आफताब आलम, शहबाज अनवर, प्रधान लेखापाल फुल कुमार इश्तेहार आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a comment

बहादुरगंज स्थित जहान अली मस्तान बस स्टैंड का हुआ डाक