बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
गुरुवार को बहादुरगंज बाल विकास परियोजना से जुड़े सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का वितरण किया गया। टेक होम राशन मार्च माह का वितरित किया गया। निदेशालय के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र अंतर्गत नामांकित 6 माह से 3 साल के बच्चे सहित गर्भवती तथा धात्री माताओं को सूखा राशन के रूप में निर्धारित मात्रा में चावल, दाल, सोयाबीन आदि का वितरण किया गया। बहादुरगंज परियोजना कार्यालय सूत्रों के अनुसार परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का वितरण सुचारू रूप से किया गया है।
वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिये अधिकृत अधिकारी व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया। परियोजना अंतर्गत झिलझिलि पंचायत में जांच के लिए प्रतिनियुक्त किशनगंज परियोजना में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी के द्वारा झिलझीली, संगत सहित रहमानगंज के 5 केंद्रों में भ्रमण कर टी एच आर वितरण व्यवस्था की जांच की गई। जांच के दौरान महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी ने वितरण व्यवस्था को संतोषजनक बताया है।




























