अररिया/ बिपुल विश्वास
बिहार विधान सभा के बजट सत्र में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े ,विभिन्न समस्याओं को शून्यकाल , निवेदन , याचिका के माध्यम से विधायक मंचन केशरी के द्वारा सदन पटल पर रखा गया।
विधायक ने शून्यकाल में फारबिसगंज विधानसभा के सैफगंज पंचायत के शंकरपुर शिव मंदिर को पर्यटक स्थल घोषित कर विकसित करने की मांग की वही फारबिसगंज विधानसभा के मझुआ पंचायत के चौरा परवाहा से अम्हारा, बोचाभाग होते हुए लडूबा हल्हलिया तक महिषाकोल माइनर पर सड़क निर्माण की मांग की गई
विधायक श्री केशरी ने बताया कि फारबिसगंज विधानसभा के औराही पश्चिम पंचायत के दुलारदय धार में ब्राह्मस्थान के समीप वार्ड 13 में पुल निर्माण की मांग भी की गई है ताकि बरसात के दिनों में ग्रामीणों को होने वाली समस्या से निजात मिले|जबकि तारांकित प्रश्न के जरिए फारबिसगंज विधानसभा के फारबिसगंज नगर में काली मेला रोड में पुल निर्माण की मांग की गई है ।


