किशनगंज:प्रेमी के साथ घर से भागी युवती को मिला धोखा,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

प्रेमी के झांसे में आकर घर से रुपये और जेवरात लेकर भागी युवती को धोखा मिला। रुपये और जेवरात छीनने के बाद प्रेमी और उसके परिजनों ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी और बेहोशी की अवस्था में उसे बाहर फेंक दिया।

ठाकुरगंज पीएचसी में इलाज के बाद युवती अपनी फरियाद लेकर पुलिस के समक्ष जा पहुंची। युवती के लिखित शिकायत पर महिला थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र निवासी युवती का प्रेम संबंध कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के खटखटी गांव निवासी अकबर आलम के साथ चल रहा था। शादी करने का झांसा देकर अकबर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता था। गत नौ मार्च को अकबर ने पीड़िता को फोन कर अपने घर से भाग जाने कहा। पीड़िता अपने घर से एक भरी सोना, 20 भरी चांदी के जेवरात के साथ साथ पांच हजार रुपये लेकर भाग गई और अकबर के घर पहुंच गई। अकबर सारे गहने और रुपये ले लिया।

इसके बाद पीड़िता की पिटाई कर दी और उसे मृत मानकर घर से बाहर फेंक दिया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाने पहुंच गई।पुलिस मामले जांच में जुट चुकी है।

Leave a comment

किशनगंज:प्रेमी के साथ घर से भागी युवती को मिला धोखा,जांच में जुटी पुलिस