संवाददाता /किशनगंज
किशनगंज में भीषण आग लगी की वारदात सामने आई है। जहां आग का कहर में 3 घर जलकर राख हो गए है। इस आगलगी से लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गई है। पूरी घटना पोठिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के चनामना गांव में रविवार रात्रि करीब 11 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां देखते ही देखते आग की लपटों ने 3 आवासीय घरों को जलाकर राख कर दिया है। साथ ही कई पुआल के ढेर, और कई कीमती समाने भी जलकर राख हो गई है। जिससे लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
इधर आग लगने की सूचना पोठिया थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर से काबू पाया गया है। इधर थाना अध्यक्ष अंजय अमन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर स्थिति में नजर बनाए हुए है। फिलहाल अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


