किशनगंज: संदिग्ध परिस्तिथि में शिक्षक की मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई ।

मृतक की पहचान भोलमारा ग्राम पंचायत के सरायकुड़ी तेली बस्ती निवासी जुगल कुमार गणेश के रूप में हुई है,जिनका शव उनके घर में फंदे से लटका मिला।

जुगल कुमार दूधओंटी ग्राम पंचायत के एनपीएस प्राथमिक विद्यालय खाड़ीबस्ती में नियोजित शिक्षक थे। वे फरवरी 2022 से इस पद पर कार्यरत थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, शादी के बाद से ही उनके और उनकी पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली के एएसआई अंगद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वाहन और एंबुलेंस की देरी के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में समय लगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे सच्चाई तक पहुंचकर मामले का खुलासा करेंगे। एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे के कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment

किशनगंज: संदिग्ध परिस्तिथि में शिक्षक की मौत,जांच में जुटी पुलिस