पुलिस ने जवानों को करवाया मुक्त ।चार जवान घायल
किशनगंज/प्रतिनिधि
बिहार में लोग कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे है ।ताजा मामला सीमावर्ती किशनगंज जिले का है जहां एक ऑपरेशन में जुटी एस एस बी जवानों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी 19 वी बटालियन के जवानों को जाली नोट के धंधेबाज की जानकारी मिली थी जिसके बाद जवान तस्कर का पीछा कर रहे थे ,इसी दौरान टाऊन थाना क्षेत्र के बेलवा चौक पर 19 वी बटालियन के जवानों ने उक्त तस्कर को दबोच लिया।
लेकिन इसी बीच तस्कर द्वारा उसका अपहरण किए जाने का शोर मचा दिया गया। जिसके बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों और उपद्रवी तत्वों की भीड़ ने जवानों को चारों तरफ से घेर कर बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे।वही उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले में चार जवान घायल हो गए है ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद टाऊन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद जवानों को छुड़वाने में सफल रहे ।जिसके बाद जवानों को सदर थाना लाया गया जहा अग्रतर कारवाई में पुलिस जुटी हुई है । एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी आरोपी है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा ।


