दिघलबैंक थाना परिसर में होली को लेकर थाना अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल

दिघलबैंक थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस को होली के मद्देनजर अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उन्होंने विशेष रूप से शराब पीने-पिलाने वालों, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और हुरदंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

थाना अध्यक्ष ने कहा कि होली का त्योहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है, इसलिए किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी, और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

उन्होंने ग्रामीण पुलिस से अपील की कि वे चौकसी बरतें और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें। साथ ही, आम जनता से भी अनुरोध किया गया है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।

Leave a comment

दिघलबैंक थाना परिसर में होली को लेकर थाना अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश