किशनगंज /प्रतिनिधि
होली एवं रमजान पर्व के अवसर पर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।जिले में होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।बाजार में रंग और पिचकारी की दुकानें सज गईं है। वही पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। रमजान का महीना होने की वजह से पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है ।होली पर्व शांति पूर्ण मनाए जाने को लेकर एहतियातन आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।
जिसमें थानावार शांति समिति की बैठक भी की जा रही है।वहीं थानावार कुछ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।जिसमें कुल 695 लोगों के विरुद्ध धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है।कुल 20 थानों के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमें अब तक 125 लोगों के द्वारा बंध पत्र भरा गया है।इसके अलावे मद्य निषेध के तहत शराब की तस्करी मामले में पूर्व में जो भी आरोपित थे उनका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए ऐसे व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है।
ऐसे आरोपितों की वर्तमान गतिविधि की पड़ताल भी थानाध्यक्ष करेंगे।वर्तमान में इनकी स्थिति क्या है। शराब तस्करी में शामिल है या नहीं।होली पर शराब की तस्करी न हो इसके लिए किशनगंज पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाएगी।डॉग स्क्वायड की टीम के मदद से एएलटीएफ की टीम सघन छापेमारी अभियान चलाएगी।
एसपी सागर कुमार ने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे है।माहौल बिगाड़ने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है।होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों की मंशा रखने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी।सीमा से सटे सभी चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया जा चुका है और मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ।


