कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
पवित्र माह रमजान का सोमवार को लोगों ने दूसरा रोजा रखा।पवित्र माह रमजान का यह पहला असरा चल रहा है।इस संबंध में कादरी जामा मस्जिद तेघरिया के इमाम मौलाना उबेद रजा मंजरी ने बताया कि पवित्र माह रमजान रहमत का महीना है।इस महीना को तीन हिस्सों में बांटा गया है।पहला हिस्सा को रहमत कहा गया है।
।उन्होंने कहा कि रमजान महीना का यह पहला असरा चल रहा है। यह असरा अल्लाह के रहमत का है। इस असरा में रोजेदारों पर अल्लाह पाक की नियामत व रहमत बरसती है।इसे सब्र व बरकत का महीना भी कहा गया है। सब्र और बरकत ही रोजेदारों को जन्नत तक पहुंचाने का काम करेंगे।
रोजे की हालत में इस महीना में अल्लाह पाक से मांगी जाने वाली हर दुआ कबूल होती है और अल्लाह पाक उनकी सारी खताओं को माफ कर देते हैं। इस महीना में अल्लाह पाक नेकियों का मर्तबा सत्तर गुणा बढ़ा दिया जाता है। इसलिए इस महीना में अधिक से अधिक नेकी करना चाहिए।