अररिया:पुलिस ने अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर को किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर फूटानी हाट के समीप लछहा नदी से अवैध खनन करते बिना नंबर के एक पावर ट्रैक्टर को भरगामा पुलिस ने जब्त किया है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को लछहा नदी से बिना नंबर के एक पावर ट्रैक्टर चेंसिस संख्या टी053704764डीएन व इंजन संख्या ई3887407 को अवैध बालू खनन करते पकड़ा गया है।

जिसके बाद ट्रैक्टर चालक व मालिक से आवश्यक पूछताज के बाद थाना लाया गया। जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध खनन विभाग को जांच प्रतिवेदन भेज दी गयी है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

अररिया:पुलिस ने अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर को किया जब्त