त्रिवेणीगंज के मलहनमा मेंफाइनेस बैंक कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


त्रिवेणीगंज के मलहनमा के समीप एक बाइक सवार फाइनेस बैंक कर्मी को किश्ती के रुपए कलेक्ट करने के कार्य से लौटने के दौरान सोमवार की देर शाम साढ़े 7 बजे अपराधियों ने गोली मार दी। जो गोली कर्मी के गर्दन पर लगी। इधर अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकले।

इधर गोली की आवाज सुनकर जमा हुए लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती किया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज और गोली निकलवाने के लिए रेफर कर दिया गया।

जख्मी कर्मी नाथून रवि दास (34) थे। जो कटिहार जिले के जयनगर वार्ड 5 निवासी बताए जा रहे है। घटना को लेकर स्वय डीएसपी बिपिन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी जख्मी से आवश्यक पूछताछ के बाद जाँच में जुट गई है।

इधर, जख्मी नाथून रवि दास के साथ उनका बेहतर इलाज करवाने उनके साथ फाइनेस बैंक के मैनेजर गए। उन्होंने कहा की उनके कर्मी गणेश पुर से त्रिवेणीगंज स्थित आफिस लौटने के दौरान मलहनमा गांव के वार्ड 5 के समीप
बदमाशो ने उन्हें गोली मारी है। उनसे नगदी रुपए छिनतई होने की कोई सूचना नहीं है।

त्रिवेणीगंज के मलहनमा मेंफाइनेस बैंक कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर