फ्रेंड्स ऑफ नीरज बबलू : सांगठनिक शक्ति का होगा विस्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • नीरज बबलू का कोई विकल्प नहीं : प्रवीण गोविन्द

राज्य ब्यूरो, न्यूज लेमनचूस, पटना।

पटना : फ्रेंड्स ऑफ नीरज बबलू
के संस्थापक अध्यक्ष व पत्रकारिता की दुनिया में वन मैन आर्मी माने जाने वाले बिहार के चर्चित और वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार झा (चर्चित नाम प्रवीण गोविन्द) ने कहा कि बिहार सरकार के कद्दावर मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ का कोई विकल्प नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गोविन्द ने कहा कि नेता का कद उसके सीने के माप से नहीं, बल्कि काम से पता चलता है। इस कसौटी पर छातापुर के बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार के सीनियर मिनिस्टर नीरज बबलू जी निश्चित तौर पर पास हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि उनके प्रयास से इलाके में विकास की गंगा बह रही है।

फ्रेंड्स ऑफ नीरज बबलू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुनिए

फ्रेंड्स ऑफ नीरज बबलू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविन्द ने बताया कि इलाके में विकास पुत्र के नाम से नीरज बबलू जी को लोग जानते हैं। उनके विरोधी भी यह स्वीकारते हैं कि इनमें लीडरशिप है, उनके अंदर मोटिवेशन है और इच्छाशक्ति भी। बोले, जो भी हो लेकिन सच्चाई यही है कि इलाके में नीरज बबलू जी के कद के आगे अभी यहां कोई नहीं है, राजनीतिक प्रेक्षक भी यही मानते हैं और जमीनी सच्चाई भी यही है।

बोले, जीवन का कोई भी झंझावात बबलू जी को अपने संकल्पों से डिगा नहीं पाया। दुर्जेय चट्टान की तरह खड़े रहकर उन्होंने हर चुनौती का सामना किया और विजयी रहे। श्री गोविन्द ने कहा कि बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने राजनीति की लंबी लकीर खींच दी है।

श्री गोविन्द ने बताया कि सांगठनिक सुदृढ़ता को लेकर हम जल्द ही विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इसी बीच बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, नई दिल्ली आदि में प्रदेश अध्यक्षों का मनोनयन होगा। मौके पर बड़ी संख्या में फ्रेंड्स ऑफ नीरज बबलू से जुड़े लोग उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

फ्रेंड्स ऑफ नीरज बबलू : सांगठनिक शक्ति का होगा विस्तार