कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के पुरन्दाहा पंचायत के अंधासूर में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी पर्व त्यौहार मनाए जाने को लेकर थाना अध्यक्ष कोचाधामन रंजय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया।
बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सद्भाव पूर्ण वातावरण में पर्व त्यौहार मनाए जाने को लेकर अपने विचार व्यक्त कर अपेक्षित सहयोग की बात कही।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के इतिहासिक शिव मंदिर अंधासूर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मेला का आयोजन होगा। साथ ही यहां तीन से नौ मार्च तक विष्णु महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा।
दोनों धार्मिक अनुष्ठान सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जाना है इसके लिए शासन प्रशासन का दोनों समुदाय के लोग अपेक्षित सहयोग करेंगे। अशांति फैलाने वाले हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। बैठक में थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, ब्रिज मोहन मंडल,नवल सिंह,हरी लाल मंडल,शिव बहादुर, मुन्ना कुमार, पप्पू यादव, दामोदर यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव समेत कई लोग मौजूद थे।