किशनगंज: एसएसबी ने खाद के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के 12 वीं बटालियन जी कंपनी पलसा के जवानों ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे 14 बोरी यूरिया के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। साथ ही जवानों ने तस्करी में प्रयुक्त 2 मोटर साईकिल को भी जब्त किया है।

मालूम हो कि पिलटोला बीओपी के एएसआई यशपाल सिंह के नेतृत्व में नाका पार्टी गश्ती कर रहें थे। तभी दो बाइक सवार व्यक्ति यूरिया कि बोरियों को लिए नेपाल की ओर जा रहा था। जवानों द्वारा दोनों को रुकने के लिए कहा गया पर दोनों बाईक की गति तेज कर भागने लगा। जवानों ने तेजी से खदेड़ते हुए उसमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि दूसरा अपनी बाइक छोड़ भागने में सफल हो गया।

जवानों द्वारा यूरिया सहित दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया। कंपनी कमांडर ने बताया कि यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार व्यक्ति कि पहचान 22 वर्षीय तौसिफ आलम, साकिन कुतवाभिट्ठा थाना, दिघलबैंक निवासी के रूप में हुआ है, जो अवैध रूप से इन यूरिया को तस्करी करने की नियत से नेपाल लेकर जा रहा था। वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद जब्त यूरिया और बाइक को कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।

Leave a comment

किशनगंज: एसएसबी ने खाद के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार