किशनगंज:तेज रफ्तार पिकअप वैन और बाईक के बीच हुई टक्कर, महिला की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।जिससे एक मासूम बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया है। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

घटना ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गलगलिया चेक पोस्ट के समीप का है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन और बाईक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। बाईक में पति पत्नी और उनका बच्चा सवार था। जहां हादसे में बाईक पर सवार बच्चा और पति बच गया मगर पत्नी को गंभीर चोट आई। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंचकर महिला को आनन फानन में ठाकुरगंज पीएचसी पहुंचाया। साथ ही मौके पर फायदा उठाकर पिकअप वैन फरार हो गया है।

जब तक महिला को अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसने अपना दम तोड़ दिया और अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जांच उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका महिला की पहचान कुम्हारटोली के रहनेवाले गुलशन आरा के रूप में हुई है। मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार साहा अपने दल बल के साथ पहुंचे और मृतका के परिजनो को शव का पोस्टमार्टम करवाने को कहा मगर परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करते हुए अपने साथ लेकर घर चले गए। इसपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार साहा ने बताया कि फिलहाल अज्ञात पिकअप वैन की तलाश कर रहे है, अगर आवेदन मिलता है तो आगे की कारवाई की जाएगी। इधर इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a comment

किशनगंज:तेज रफ्तार पिकअप वैन और बाईक के बीच हुई टक्कर, महिला की हुई मौत