डीआईजी प्रमोद कुमार ने ठाकुरगंज थाना का किया निरीक्षण,दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज /किशनगंज
सीमा से सड़क तक किसी भी तरह का गलत कार्य करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उक्त बातें बुधवार को डीआइजी प्रमोद कुमार ने कही। डीआईजी प्रमोद कुमार ने ठाकुरगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय टू का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण किया।उनका स्वागत सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुलिस कर्मियो ने किया।
उन्होंने जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए उनके समस्याओं के समाधान की बात कही। कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ त्रुटि पाई गई है जिसके सुधार हेतू निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगो से यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की।
वही उन्होंने सीमा क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सीमा से सड़क तक कोई भी गलत गतिविधि में संलिप्त पाये जायेगे तो उन्हे बख्शा नही जाएगा।उन्होंने कहा कि सीमा पर तस्करो पर लगाम लगाने हेतू एसएसबी को साथ सामंजस्य बना कर कार्रवाई किया जा रहा है और आगे भी कारवाई जारी रहेगी।इस मौके पर एसपी सागर कुमार , एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी संग अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।






























