अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर,जमीन करवाया गया खाली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज

किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा बिरनिया में राष्ट्रीय उच्य पथ की अतिक्रमित जमीन को प्रशासन के द्वारा खाली करवाया गया। दरअसल 20 मीटर जमीन पर अतिक्रमण के कारण राष्ट्रीय उच्य पथ पर शोल्डर निर्माण कार्य बाधित था ।जिसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा मामले से समाहर्ता विशाल राज को अवगत करवाया गया था ।वही समाहर्ता द्वारा अनुमंडल दंडाधिकारी को जमीन खाली करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।

उसी क्रम में आज अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा थाना अध्यक्ष बहादुरगंज निशिकांत कुमार सहित अन्य अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई ।जहा दल बल के साथ पहुंचे अधिकारियों द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली करवाया गया ।

इस दौरान मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।लेकिन प्रशाशन की कारवाई के आगे किसी की एक नहीं चली ।इस मौके पर अंचलाधिकारी कोचाधामन प्रभास कुमार,अंचल अधिकारी टेढ़ागाछ शशि कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी अजीत कुमार,शमीम अख्तर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Leave a comment

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर,जमीन करवाया गया खाली