किशनगंज:बहादुरगंज में भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भाजपा बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किशनगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के उद्देश्य को लेकर पार्टी के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार के दिन शिव मंदिर चौक स्थित निज आवास पर भाजपा प्रदेश सह संयोजक शहरी निकाय सह बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी वरुण सिंह की अध्यक्षता मे विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा नेता वरुण सिंह ने सभी मंडल अध्यक्ष को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा के उम्मीदवार कि जीत सुनिश्चित करवाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ना होगा। साथ ही साथ सभी मंडल अध्यक्ष को दायित्व देते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र मे शक्ति केंद्र प्रमुख का चयन करते हुए बूथ कमेटी का गठन अतिशीघ्र करते हुए मंडल कमेटी का विस्तार जल्द से जल्द करे।

जिससे कि संगठन को मजबूती मिल सके एवं आमजनों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल मे चलाई गयी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन योजनाओं का लाभ आमजनों को दिलाया जा सके। इस दौरान मुख्य रुप से भाजपा नगर अध्यक्ष किसलय सिन्हा, बहादुरगंज पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, टेढ़ागाछ मंडल अध्यक्ष देव मोहन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष टेढ़ागाछ रामबिलास सिंह,भाजपा कार्यकर्ता नोमान आलम, प्रदीप सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किशनगंज:बहादुरगंज में भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित,संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा